चित्तौड़गढ़.जिले में निर्वाचन विभाग की ओर से जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन का पूरा फोकस इस पर आ गया है. गांव की सरकार चुनने के लिए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आचार संहिता की घोषणा के बाद पहले ही सरकारी दिवस में नजे केवल बैठकें हुए. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना और प्रशिक्षण स्थल का भी जायजा लेकर आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों को लेकर पहली बैठक ली. दोपहर बाद सभी अधिकारी निरीक्षण के लिए रवाना हुए. यहां जिला मुख्यालय पर स्थित मेजर नटवर सिंह शक्तावत उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे. जहां पर निर्वाचन कार्यक्रम की शुरूवात से लेकर अंतिम चरण तक संचालित होगा. मतदान दलों के रवाना होने से लगाकर मतगणना भी होगी. इसको लेकर अधिकारियों ने पूरे विद्यालय क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.