चित्तौड़गढ़.टैक्स चोरी के मामले में कस्टम विभाग की ओर से शहर की दो मार्बल इकाइयों पर कार्रवाई की सूचना है. शनिवार रात को ही विभाग की अलग-अलग टीमें चित्तौड़गढ़ पहुंच गई और अपनी कार्रवाई शुरू की.
चंदेरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित इन दोनों ही इकाइयों को जांच के दायरे में लिया गया है. पुलिस सुरक्षा के बीच अधिकारियों ने अपना काम शुरू किया. महाराजा टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड और पद्मिनी नेचुरल स्टोन प्राइवेट लिमिटेड पर अचानक की गई इस कार्रवाई से मार्बल के निर्यात से जुड़ी अन्य इकाइयों में भी खलबली मची है. हालांकि विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं लेकिन इसे करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार एक्सपोर्ट ओरिएंटल यूनिट में बड़े पैमाने पर धांधली बाजी सामने आई थी. उसी को लेकर यह मार्बल समूह कस्टम विभाग की नजरों पर चढ गया.शनिवार देर रात अचानक इन इकाइयों पर पहुंचे और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. पता चला है कि इन इकाइयों के दस्तावेज जप्त कर लिए गए हैं. विभागीय अधिकारी इनका मिलान कर रहे हैं. 2 दिन और कार्रवाई चलने की संभावना है. हालांकि कार्रवाई को लेकर विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हैं.