राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Chittorgarh: कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल, पत्नी ने तोड़ा दम - बाइक सवार दंपती घायल

चित्तौड़गढ़ के बेगू इलाके में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दंपती में से पत्नी की मौत हो गई.

couple hit by car in Chittorgarh, woman died while man injured badly
Road accident in Chittorgarh: कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल, पत्नी ने तोड़ा दम

By

Published : Jul 6, 2023, 8:11 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगू इलाके में गुरुवार को एक कार और बाइक के बीच हुई दुर्घटना में बाइक सवार दंपती घायल हो गया. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पत्नी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस चित्तौड़गढ़ पहुंची और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जबकि पति का उपचार चल रहा है. पति की हालत गंभीर बताई गई है.

बेगू थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल के अनुसार दुर्घटना लाडपुरा राजमार्ग पर मांडना कपड़ा फैक्ट्री के पास घटित हुई. बस्सी निवासी 60 वर्षीय भैरूलाल पुत्र रामचंद्र सुथार बाइक से अपनी पत्नी 58 वर्षीय धापू बाई के साथ दोपहर में गोपालपुरा बिजोलिया जा रहे थे. दरअसल वहां उनकी बड़ी सास का निधन हो गया था और आज शाम मौसर था. जबकि शुक्रवार सुबह पगड़ी दस्तूर होना था. दोनों ही उसमें शामिल होने के लिए अपने घर से निकले थे. इस दौरान रास्ते में मान्दना फैक्ट्री के पास अचानक उन्हें पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद चालक कार सहित फरार हो गया.

पढ़ें:Road Accident in Bharatpur : तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपती की मौत

यह देखकर राहगीरों के साथ फैक्ट्री के आसपास काम करने वाले लोग दौड़ पड़े और पुलिस को इत्तला की. सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को काटूंदा मोड़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. यहां धापू बाई ने उपचार के दरमियान दम तोड़ दिया. महिला को सिर में अंदरूनी चोट लगी थी. जबकि भेरूलाल भी पूरी तरह से चोटिल है. थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया. अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details