चित्तौड़गढ़.जिले में बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी अनुसार बुजुर्ग को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग को डायबिटिज, हारपर टेंशन जैसी और भी अन्य बीमारियां थी. जिनकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
चित्तौड़गढ़ शहर की नगर पालिका कॉलोनी में रहने वाले पशु चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त 85 वर्षीय बुजुर्ग की चार-पांच दिन पहले तबीयत बिगड़ गई थी. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में 6 मार्च को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर परिवार के लोगों के साथ साथ चिकित्सा विभाग के कार्मिकों में भी हड़कंप मच गया.