राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने कृषि विधेयकों का किया विरोध, बताया किसान विरोधी - Chittorgarh News

केंद्र सरकार की ओर से पारित करवाए गए कृषि विधेयकों का कांग्रेस विरोध कर रही है. चित्तौड़गढ़ में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयकों का विरोध करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया.

चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, Congress protests in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ न्यूज
कृषि विधेयकों का किया विरोध

By

Published : Sep 21, 2020, 8:27 PM IST

चित्तौड़गढ़. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयकों का कांग्रेस विरोध कर रही है. कांग्रेस इसे किसान विरोधी बता रही है. ऐसे में प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी सोमवार को शहर कांग्रेस के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने मुख्य डाकघर के बाहर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पारित विधेयक का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने अध्यादेश के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है.

कृषि विधेयकों का किया विरोध

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर नगर कांग्रेस मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. यहां सभी कार्यकर्ता पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, निवर्तमान मंडल कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा और निवर्तमान जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ के नेतृत्व केंद्र एकत्रित हुए. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा और राज्यसभा में पारित किए गए कृषि विधेयक के खिलाफ जम कर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस किसान विरोधी अध्यादेश को वापस लेने की भी मांग की.

कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्य पोस्ट ऑफिस के बाहर से नारेबाजी करते हुए रेलवे फाटक होते हुए मुख्य पोस्ट ऑफिस पहुंचे. यहां पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि, 2014 में जब से नरेंद्र मोदी सरकार केंद्र की सत्ता में आई है तब से आज तक उनकी नीतियां जन विरोधी और किसान विरोधी रही है.

ये पढ़ें:मोदी सरकार किसान नहीं, कॉरपोरेट हाउस को ताकतवर बनाना चाहती है : हरीश चौधरी

साथ ही कहा कि, मोदी सरकार ने सिर्फ अपने कुछ वफादारों को यह फायदा पहुंचाने की नियत से ठेके देने का काम किया है. इसके अलावा आमजन और किसानों का शोषण ही किया है. इस धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक जाड़ावत के अलावा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष धाकड़, जिला प्रवक्ता एहसान पठान सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details