चित्तौड़गढ़. जिले में बारिश का पानी सड़कों पर भर जाने की समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. नगर परिषद इसके लिए शहर में जहां नालों की सफाई करवा रहा है, वहीं पक्के नालों को तोड़कर फिर से निर्माण भी कराया जा रहा है. नगर परिषद का दावा है कि इस बार बारिश में सड़कों और पानी भरने की समस्या से निजात मिलेगी. गौरतलब है कि हर बार वर्षा ऋतु के दौरान नालों में पानी की निकासी नहीं होने से पानी सड़कोें पर ही भर जाता था.
पढ़ें:Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement
नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया कि सभापति संदीप शर्मा के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है. वर्षा ऋतु में सड़कों पर जल भराव ना हो, इसके लिए नगर परिषद द्वारा नालों की सफाई के साथ साथ नए नालों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसी के तहत शनिवार को सभापति संदीप शर्मा ने होटल कीर्ती प्लाजा, प्रतापनगर के बाहर और गाड़िया लौहार कैंपस में बन रहे नए नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही रेलले स्टेशन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चल रहे बडे़ नालों की सफाई कार्य का भी सभापति संदीप शर्मा ने जायजा लिया.
पढ़ें:RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं
आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया कि प्रतापनगर क्षेत्र में बन रहे नाले को पन्ना टूरिस्ट बंगले के उत्तरी तरफ चित्रकूट मार्केट के नजदीक से निकालते हुए रेलवे स्टेशन स्थित बड़े नालों से जोड़ा जाएगा, जिससे बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या से निजात मिल सके. सभापति ने बताया कि कई नाले ऐसे भी हैं, जिनकी सफाई 20 वर्षों बाद हो रही है. नालों का मरम्मत कार्य भी करवाया जा रहा है. इस दौरान पार्षद विजय चौहान, शम्मी अरोड़ा, कनिष्ठ अभियंता खेमराज मौके पर उपस्थित थे.