चितौड़गढ़. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शनिवार को राष्ट्रवादी जागरण मंच के तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ में बंद और रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम अभिनंदन पत्र सौंपने का कार्यक्रम है. जिसे विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. रैली को लेकर तैयारियां चल रही है. वहीं जन समर्थन एकत्रित हो रहा है. तो दूसरी तरफ कानून के समर्थन में चित्तौड़गढ़ के बाजार बंद है.
सुबह से ही लोगों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं. सभी दुर्ग के प्रथम प्रवेश द्वार पाड़नपोल यहां एकत्रित हो रहे हैं, जिससे सभी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रैली निकाल सके और कलेक्ट्रेट पहुंच सके. वहीं रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात कर दी गई है.