राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में चित्तौड़गढ़ में निकाली गई रैली, सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकन्ना - चितौड़गढ़ की खबर

चितौड़गढ़ नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में जन समर्थन में महारैली शनिवार को निकाली जानी है. राष्ट्रवादी जागरण मंच के साथ विभिन्न हिंदू संगठन, कानून के पक्ष में आगे आए हैं. रैली को लेकर चितौड़गढ़ के स्वेच्छिक बाजार बंद है. किसी ने भी प्रतिष्ठान नहीं खोले है. रैली को लेकर पुलिस भी पूरी तरीके से अलर्ट है. पुलिस प्रशासन की ओर से बुलाई गई अतिरिक्त कंपनियां चप्पे-चप्पे पर जाप्ता है.

CAA के समर्थन में चित्तौड़गढ़ बंद, Chittorgarh closed in support of CAA
CAA के समर्थन में चित्तौड़गढ़ बंद

By

Published : Dec 28, 2019, 3:18 PM IST

चितौड़गढ़. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शनिवार को राष्ट्रवादी जागरण मंच के तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ में बंद और रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम अभिनंदन पत्र सौंपने का कार्यक्रम है. जिसे विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. रैली को लेकर तैयारियां चल रही है. वहीं जन समर्थन एकत्रित हो रहा है. तो दूसरी तरफ कानून के समर्थन में चित्तौड़गढ़ के बाजार बंद है.

CAA के समर्थन में चित्तौड़गढ़ बंद

सुबह से ही लोगों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं. सभी दुर्ग के प्रथम प्रवेश द्वार पाड़नपोल यहां एकत्रित हो रहे हैं, जिससे सभी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रैली निकाल सके और कलेक्ट्रेट पहुंच सके. वहीं रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात कर दी गई है.

पढ़ेंः होटल में बम की झूठी सूचना ने जयपुर पुलिस की उड़ा दी नींद, अब कॉल करने वाले का पता लगाने में जुटी पुलिस

करीब 700 का जाप्ता यहां पर तैनात किया गया है, जो शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी जुलूस के मार्ग में मौके पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. ऐसे में जुलूस के दौरान पूरी तरह शांति बना रहे और किसी प्रकार की अड़चन नहीं आए. सर्दी होने के कारण लोग थोड़ा देरी से आ रहे हैं और जुलूस शुरू होने में थोड़ा समय लग सकता है. वहीं पुलिस प्रशासन एहतियातन बरतते हुए, जुलूस के मार्ग में पुलिस जाप्ता तैनात किया है. जिससे कोई दिक्कत नहीं हो. वहीं दुर्ग मार्ग पर विशेष सतर्कता बरती हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details