चित्तौड़गढ़. रिश्वत और घर की तलाशी के दौरान मिली अवैध पिस्तौल के मामले में करीब 6 महीनों से फरार चल रहे बड़ी सादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल पितलिया(Barisadri Municipality President Nirmal Pitalia Surrendered)ने सरेंडर कर दिया. अग्रिम जमानत खारिज होने पर पितलिया ने मंगलवार को बड़ीसादड़ी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (Additional Chief Judicial Magistrate)के समक्ष सरेंडर किया है. न्यायालय ने पितलिया को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है.
जानकारी के अनुसार उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Udaipur Anti Corruption Bureau) की टीम ने गत 25 मई को बड़ी सादड़ी नगर पालिकाध्यक्ष निर्मल पितलिया के साले कुश शर्मा को बैंक में चेक से रिश्वत की राशि लेते पकड़ा था. भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले ठेकेदार विष्णु व्यास की फर्म से चेयरमैन ने रिश्वत के 2 लाख का चेक लिया था. इसे केश करवाने के लिए चेयरमैन ने अपने साले को बैंक में भेजा था. लेकिन वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने कुश शर्मा को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया था.