चित्तौड़गढ़. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की मुहिम गति पकड़ ली है. गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जिला कलेक्टर केके शर्मा द्वारा अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई हैं. वहीं पुलिस विभाग भी अपने स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन पाए जाने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट यूआईटी सचिव सीडी चारण की टीम ने शहर में बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
टीम द्वारा 32 लोगों के खिलाफ चालान काटकर 5,200 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है. इसी प्रकार से पुलिस विभाग द्वारा 9 अप्रैल को 318 लोगों के खिलाफ खिलाफ चालान काट कर 46,000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है. जिले भर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी प्रशासन लगातार कार्रवाई करते हुए संक्रमण की रोकथाम में लगा है.