चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप की तलाशी ली. इसमें पांच लाख से ज्यादा की नकदी के अलावा छह टायर बरामद किए हैं. पुलिस ने नकदी और टायर जब्त कर लिए हैं. मामले में तीन आरोपियों को भी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि हाईवे पर लूट और चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेडा सदर थानाधिकारी फूलचन्द टेलर के नेतृत्व में गश्त कर नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान बाड़ोली माधोसिंह चौराहा पर एक पिकअप खड़ी हुई थी. इसके पास तीन व्यक्ति आपस में लडाई-झगड़ा कर रहे थे जो पुलिस की गाड़ी को देख कर पिकअप में बैठ कर नीमच की तरफ भागने लगे. संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने पिकअप के आगे लगा कर रोका.