चित्तौड़गढ़. प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में हाल ही में पुलिस तथा तस्करों के बीच हुई फायरिंग की घटना में तस्करों को वाहन उपलब्ध कराने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी और अवैध डोडा चूरा के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी उदयपुर जिले के हिरणमगरी थाने के एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित होने के साथ सिरोही जिले के कोतवाली थाने के एक एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में जेल जा चुका है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक को सूचना मिली कि ईडरा गांव के शंभू लाल पुत्र नक्षत्रमल कुल्मी ने मकान में अवैध रूप से डोडा चुरा छुपा रखा है. प्रभारी जिला विशेष टीम ने सूचना के बारे में थाना प्रभारी चंद्रशेखर किलानिया को बताया.
पढ़ें.Crime in Sirohi : अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे 12 आरोपियों को दबोचा
प्रभारी डीएसटी व थानाधिकारी मंगलवाड जाप्ते सहित उस व्यक्ति के मकान पर पहुंचे. पुलिस टीम ने मकान में प्रवेश किया तो मकान मालिक मिला जो पुलिस टीम देखकर भागने लगा लेकिन पकड़ा गया. पुलिस टीम ने मकान की तलाशी ली तो एक कमरे में चार सफेद कट्टों में भरा डोडा चूरा मिला. पुलिस ने शंभू लाल से डोडा चूरा को रखने का लाइसेंस और कागजात मांगा तो कुछ नहीं दिखा सका. अवैध डोडाचुरा का वजन 23.8 किलोग्राम रहा. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा जब्त कर शंभू लाल पुत्र नक्षत्र मल कुल्मी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि गत दिनों छोटी सादड़ी इलाके में पुलिस और छात्रों के बीच हुई फायरिंग में उसने ही तस्करों को चोरी का वाहन उपलब्ध कराया था. उदयपुर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस थाना मंगलवाड पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.