चित्तौड़गढ़.कोरोना संक्रमण के बावजूद इन दिनों बड़ी संख्या में विवाह समारोह हो रहे हैं. इन सभी के बीच बाल विवाह भी हो रहे हैं. जिले में चाइल्ड लाइन जिला पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रुकवाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को भी दो अलग-अलग स्थानों पर बाल विवाह रुकवाए गए हैं.
चाइल्ड लाइन चित्तौड़गढ़ के निदेशक भोजराज सिंह पदमपुरा ने बताया, पारसोली थाना क्षेत्र और बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र से 1098 पर चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी. पारसोली थाना क्षेत्र के गांवों में दो अलग-अलग परिवार नाबालिग बच्चों का विवाह कर रहे हैं. सूचनाकर्ता ने बताया, पारसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की बालिका का विवाह किया जा रहा है. सूचना पर जिला समन्वयक भूपेन्द्र सिंह ने पारसोली थानाधिकारी को बाल विवाह की जानकारी दी. इस पर थानाधिकारी के निर्देश पर टीम बालिका के घर पर पहुंची और बालिका के परिजनों को विवाह नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया.