चित्तौड़गढ़.जिला प्रशासन की और से आमजन को लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए सार्थक प्रयास किए गए हैं. साथ ही आमजन को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसी के तहत अब प्रशासन ने लॉडाउन में आवश्यक दुकानें खोलने के समय में भी परिवर्तन किया है. इसकी जानकारी सोमवार दोपहर जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
जानकारी के अनुसार कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के 20 दिन पूरे हो चुके हैं. जिला प्रशासन ने इन 20 दिनों में आमजन को किसी परेशानी से बचाने के लिए कई सार्थक कदम उठाए हैं और इसका पूरा ध्यान रखा गया है कि आमजन तक उनकी हर आवश्यकता की वस्तु उनके घर तक पहुंचे.
लॉकडाउन में आवश्यक दुकानें खुलने का बदला समय, अब एक दिन छोड़ एक दिन खुलेंगे बाजार पढ़ें-राजस्थान में कोरोना की केस स्टडी, जानें प्रदेश के 5 एपीसेंटर के बारे में
इसमें जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा कई कदम उठा कर इसे सफल भी बनाया गया है. जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि मंगलवार से बाजारों के समय में आमजन की सुविधा को देखते हुए बदलाव किया गया है. अब बाजार एक दिन छोड़ कर एक दिन की जगह पर रोजाना सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगे.
पढ़ें:कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा
इस बीच में आमजन को दोपहिया और चारपहिया वाहन ले जाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी. वहीं पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जब से जिले में लॉकडाउन प्रारंभ हुआ है. तब से लेकर अभी तक पुलिस द्वारा आमजन को हर तरह की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
कई स्थानों पर कुछ सख्ती के साथ आमजन को पालना भी करवाई गई है और जिले भर में कई वाहनों को जब्त कर चालान भी बनाए गए है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि लॉकडाउन की वे तत्परता से पालना करें और कोरोना को भगाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें. पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल भी मौजूद रहें.