चित्तौड़गढ़. लॉकडाउन के तुरंत बद ही राजस्थान में पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये आदेश जारी करते हुए कहा गया कि पान मसाला खाकर थूकने पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इसके बाद भी प्रतिबन्धित सामग्री बेची जा रही है. जिस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है.
शहर में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाने से एसआई करनाराम मय जाप्ता गश्त करते हुए मस्जिद वाली गली में पहुंचें. जहां अनिल कुमार एक कार में आने जाने वाले ग्राहकों को तम्बाकू उत्पाद और अन्य सामग्री बेचता पाया गया. इस पर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है. वहीं इसी प्रकार एएसआई महेन्द्रसिंह मय जाप्ता को एक किराना जनरल स्टोर पर पारसमल मिला, जो दुकान पर आने वाले ग्राहकों को किराना सामान बेचने की आड़ में तम्बाकू उत्पाद बेच रहा था. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.