कपासन (चित्तौड़गढ़).कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. अनलॉक प्रथम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्थगित की गई परीक्षाओं को फिर से कराने का निर्णय लिया है. जिसके तहत निर्धारित परीक्षा केंद्रों में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र थानों में रखवाए जा रहे हैं.
सोमवार को रूट संख्या 3 स्थित परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्र थानों में रखवाए गए. जबकि एक परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनियाणा, एकल परीक्षा केंद्र होने की वजह से उसके प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच विद्यालय में ही रखवाए गए हैं. जहां पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. इस दौरान समस्त केंद्राधीक्षक वहां मौजूद रहे. जिन्होंने प्रश्न पत्रों के पैकेट का निरीक्षण कर निर्धारित स्थान पर रख कर सील चिट चस्पा किए.
पढ़ें-कोरोना से ग्रामीणों की जंग: सरकार और प्रशासन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा कहा, सुनने वाला कोई नहीं...