राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन: सुरक्षा के बीच माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के पेपर थानों में रखवाए - कपासन न्यूज

कोरोना के चलते स्थगित हुई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा फिर से हो रही हैं. जिसके तहत निर्धारित परीक्षा केंद्रों में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र थानों में रखवाए जा रहे हैं. सोमवार को कपासन में रूट संख्या 3 स्थित परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्र थानों में रखवाए गए.

Rajasthan Board Examination, Kapasan News
सुरक्षा के बीच माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के पेपर थानों में रखवाए

By

Published : Jun 15, 2020, 3:40 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. अनलॉक प्रथम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्थगित की गई परीक्षाओं को फिर से कराने का निर्णय लिया है. जिसके तहत निर्धारित परीक्षा केंद्रों में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र थानों में रखवाए जा रहे हैं.

सुरक्षा के बीच माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के पेपर थानों में रखवाए

सोमवार को रूट संख्या 3 स्थित परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्र थानों में रखवाए गए. जबकि एक परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनियाणा, एकल परीक्षा केंद्र होने की वजह से उसके प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच विद्यालय में ही रखवाए गए हैं. जहां पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. इस दौरान समस्त केंद्राधीक्षक वहां मौजूद रहे. जिन्होंने प्रश्न पत्रों के पैकेट का निरीक्षण कर निर्धारित स्थान पर रख कर सील चिट चस्पा किए.

पढ़ें-कोरोना से ग्रामीणों की जंग: सरकार और प्रशासन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा कहा, सुनने वाला कोई नहीं...

रूट नंबर 3 के प्रश्न पत्र वितरण प्रभारी लव कुमार दशोरा ने बताया कि 12वीं परीक्षा के पेपर वितरित किए जा रहे हैं. रूट नंबर 3 का जिम्मा उनकी टीम को दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस टीम में साथी अध्यापकों के साथ दो सशस्त्र जवान भी शामिल हैं. पूरी टीम मिलकर पेपर वितरित कर रही है.

पढ़ें-अजमेर के सुप्रसिद्ध सोहन हलवे की फीकी पड़ी मिठास, दुकानदार कर रहे ग्राहकों का इंतजार

साथ ही यह भी बताया कि ब्लॉक में 23 केंद्रों में पेपर वितरण का कार्य करना है. अभी तक 60 परसेंट केंद्रों में वितरण कर चुके हैं. शेष का वितरण करके समस्त जानकारी जिला चित्तौड़ स्थित नियंत्रण कक्ष में देंगे. इस अवसर पर कपासन केंद्राध्यक्ष घनश्याम विजयवर्गीय, राजेश जोशी, सिंहपुर से आनंदकुमार दीक्षित, भट्टों का बामनिया से दिलीप उपाध्याय, सहित रमेश प्रजापत आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details