चित्तौड़गढ़.जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर चंदेरिया थाना इलाके में रोलाहेड़ा पुलिया पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछा बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस वजह से बाइक पीछे से ट्रक में घुस गई. राहगीरों ने हादसे के बाद दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां से गंभीर घायल युवक को उदयपुर रैफर कर दिया गया. सूचना पर चंदेरिया पुलिस मौके पर पहुंची. चिकित्सालय में मृतक के परिजनों ने मुआवजे की भी मांग की है. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
चंदेरिया थाना पुलिस के मुताबिक गंगरार की जिंक कॉलोनी की तरफ दो युवक बाइक पर निकले थे. इनके आगे चल रहे ट्रक ने रोलहेड़ा पुलिया के पास अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे बाइक ट्रक से जा टकराई. बाइक चला रहे गंगरार निवासी गोविंद (26) पुत्र रामचद्र नायक की मौके पर ही मौत हो गई.