राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त, हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

चित्तौड़गढ़ के गंगरार कस्बे के एक कुएं ​में मिली सिर कटी लाश की पहचान कर ली गई (Beheaded dead body identified in Chittorgarh) है. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम महेंद्र रायका है. वह ट्रक चालक था. मूल रूप से मंदसौर का रहने वाला था. पोस्टमार्टम के बाद हत्या को लेकर जानकारी सामने आ सकेगी.

Beheaded dead body identified in Chittorgarh, deceased belongs to MP
सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त, हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

By

Published : Dec 6, 2022, 4:17 PM IST

चित्तौड़गढ़. गंगरार कस्बे में एक सूखे कुएं में मिली सिर कटी लाश की आखिरकार पुलिस शिनाख्त करवाने में कामयाब (Beheaded dead body identified in Chittorgarh) रही. मृतक ड्राइवर मंदसौर जिले का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार शव 8 से 10 दिन पुराना है और सड़ चुका है. मंदसौर से उसके परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टर्माटम करवाया जाएगा.

थाना प्रभारी शिवलाल मीणा के अनुसार कल दोपहर बाद कस्बे के लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के पीछे स्थित पुराने किले के गहरे कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया गया. मृतक के हाथ पैर लीड के वायर से बंधे हुए थे. संभवत हाथ व पैर बांधकर हत्या के बाद शव कुएं में फेंका गया था. दाहिने हाथ की कलाई पर महेंद्र रायका एवं दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में एसएम व दिल की आकृति गुदी हुई है. लाश करीब 8-10 दिन पुरानी होने से सड़ गल गई थी.

पढ़ें:सिरोही हत्या प्रकरण : सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त...हत्या का मामला दर्ज, पुलिस के हाथ अब तक खाली

मृतक की पहचान मंदसौर निवासी 25 वर्षीय महेंद्र रायका पुत्र गोविन्द रेबारी के रूप में की गई. वह ट्रक ड्राइवर था और भाटखेड़ा से 16 नवंबर को अपने मामा के घर से निकला था. घरवालों से अंतिम बार 22 नवंबर को उसकी टेलीफोन पर बात हुई थी. उस समय उसने अपने आप को मंदसौर ट्रक पर होना बताया था. वह कभी-कभार घर आता था. पुलिस ने कल रात शव जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस उसके परिजनों के आने के इंतजार में है. उसके बाद ही उसकी हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details