चित्तौड़गढ़. जिले के मण्डफिया कस्बे में प्रख्यात कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में दान की गणना की गई. में शुक्रवार को चतुर्दशी के अवसर पर भण्डार खोला गया. भण्डार (donation box of Sanwalia Seth temple) से शाम तक 5 करोड़ 94 लाख 5 हजार 300 रुपए की गणना हुई है. अब भी गणना शेष है जो आगामी दिन में पूरी की जाएगी.
इस बार दीपावली को चतुर्दशी पर भण्डार नहीं खुलने के कारण दो माह का भण्डार खोला गया. जानकारी में सामने आया कि शुक्रवार को सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth temple) में दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के पावन पर्व पर भगवान सांवलिया सेठ मंदिर का भण्डार खोला गया. मन्दिर में राजभोग की आरती के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ओसरा पुजारी ने भण्डार खोला.
भगवान सांवलिया सेठ मंदिर का दान पात्र खोलने के दौरान भदेसर उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, सांवलिया सेठ मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी कालूलाल तेली, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.