चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा इलाके में एक शिक्षक की अनुचित हरकत सामने आई है. शराब के नशे में गुरु जी ने, न केवल उत्पात मचाया. बल्कि स्कूल की बालिकाओं के साथ बदतमीजी भी की.
बता दें कि, यह पूरा घटनाक्रम आज यानी शुक्रवार को सेमलिया चौराहे का बताया जा रहा है. जहां से शिक्षक राजेंद्र राव, डला उर्फ किशनपुरा गांव स्थित स्कूल जा रहे थे. यह सुनकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया और वे लोग उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल पहुंच गए. ग्रामीणों ने संस्था प्रधान के साथ बैठक कर शिक्षक को हटाने की मांग की.
यह भी पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को जमानत मिली
उनका आरोप था कि शिक्षक राजेंद्र राव आए दिन शराब के नशे में इस प्रकार की हरकतें करते हैं, जिससे बच्चे खासकर बालिकाएं स्कूल आने से कतरा रही हैं. इस संबंध में पूर्व में भी शिक्षक राजेंद्र राव के खिलाफ शिकायतें की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बीच कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस की टीम भी स्कूल पहुंच गई और ग्रामीणों के बयान लेकर शिक्षक राव को अपने साथ ले गई. पुलिस ने शिक्षक राव का मेडिकल परीक्षण करवाया है.
यह भी पढ़ें: सुकेत गैंग रेप केस: 3 बापर्दा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन में पेश होगा चालान, अब तक 20 लोग अरेस्ट
वहीं ग्रामीणों की ओर से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन भेजा गया, जिसमें शिक्षकों की अनुचित हरकतों का हवाला देते हुए उन्हें हटाने की मांग की गई. ग्रामीणों के इस आक्रोश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं विभाग ने शिक्षक के खिलाफ आरोपों की जांच की भी बात कही है.