चित्तौड़गढ़.शहर के उदयपुर मार्ग स्थित एमपी बिरला हॉस्पिटल में शुक्रवार दोपहर बाद एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. उनका आरोप था कि चिकित्सकों ने मरीज की मौत के बाद भी उन्हें गुमराह किया. सूचना पाकर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया बुझाया. लेकिन परिजन उल्टा पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए माफीनामा पर अड़े रहे.
यह भी पढ़ें:दौसा: जिला अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत...परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों के अनुसार बोजुंदा निवासी 55 वर्षीय पूरा लाल पुत्र रतना गुर्जर को फेफड़े में संक्रमण की शिकायत पर कल दोपहर एमपी बिरला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताई और कहा कि उपचार शुरू कर दिया. ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश गुर्जर के अनुसार, सुबह परिजनों को हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई. दोपहर करीब 2 बजे भूरालाल की मौत की सूचना दी, जबकि उनकी मौत इससे पहले ही हो गई थी. सुबह 11 बजे के बाद ही उन्हें रेफर करने की सलाह देने की बात सामने आ रही है. लेकिन परिजनों का आरोप था कि हॉस्पिटल प्रबंधन उपचार की राशि जमा करवाने के नाम पर फाइल इधर से उधर भेजते रहे.