राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोक देवता ओम बन्ना पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार - सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी

चित्तौड़गढ़ में बीते 12 जनवरी 2020 को एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर लोकदेवता ओम बन्ना पर अभद्र टिप्पणी की थी. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी से इस मामले में पूछताछ कर रही है.

लोक देवता ओम बन्ना, god om banna
ओम बन्ना पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2020, 10:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. लोक देवता ओम बन्ना पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के मामले में रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस इसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी और आगे की पूछताछ जारी रखेगी.

कोतवाली थानाधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि शहर के गांधीनगर निवासी देवेन्द्र सिंह ने शनिवार को थाने पर रिपोर्ट दी थी. वहीं रिपोर्ट में बताया गया कि पाली-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम-चोटिला तहसील रोहट, जिला पाली के निकट स्थित स्थानीय लोक देवता जन-जन के आराध्य देव ओम बन्ना का मन्दिर बना हुआ है. यह मंदिर पिछले कई वर्षों से प्रसिद्ध है, जहां राजपूत समाज और अन्य समाज के लोग अपनी आस्था रखते है और ओम बन्ना को पूजते हैं.

लोक देवता ओम बन्ना को लेकर चित्तौड़गढ़ जिले निम्बाहेड़ा क्षेत्र स्थित बड़ौली माधोसिंह जी गांव निवासी गोपाल धाकड़ ने सोशल मिडिया पर गोपाल टाइगर बड़ोली के द्वारा एक पोस्ट डालकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया. आरोपित ने लोक देवता के प्रति इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल कर उनकी महिमा को क्षति पहुंचाई और श्रद्धालुओं के श्रद्धा के साथ खिलवाड़ किया. आरोपित के इस काम से समस्त श्रद्धालुओं की आस्था को भारी आघात पहुंचा है.

पढ़ेंः जयपुर में झप्पटामार गैंग का पर्दाफाश, 2 शातिरों से लूट का माल बरामद

वहीं रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि आरोपित गोपाल धाकड़ द्वारा एक पब्लिक पेज गोपाल टाइगर बडौली के नाम से बनाकर बीते 12 जनवरी 2020 को सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर यह पोस्ट डाला गया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में कोतवाली थानाधिकारी सुमेर सिंह मय टीम के साथ थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा के सहयोग से आरोपित गोपाल धाकड़ को तलाश कर निम्बाहेड़ा से डिटेन किया गया और रविवार को आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details