चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस सम्बंध में रावतभाटा थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था. रिपोर्ट में पीड़िता और उसके पुत्र के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया गया है. मामले की जांच रावतभाटा डिप्टी कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के हिरासत में ले लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में यह घटना तीन दिन पूर्व हुई थी. रिपोर्ट में महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म मामले में तीन लोगों पर आरोप लगाया गया है. घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर 12 बजे दी गई, जब महिला को अस्पताल लाया गया.