राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ में 743 कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 13 बूथ बनाए गए

By

Published : Feb 4, 2021, 10:07 AM IST

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो रहा है. जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाया जाएगा. वहीं जिला कलेक्टर ने सभी को वैक्सीनेशन के लिए मोटीवेट किया है.

Corona vaccination in Chittaurgarh, चित्तौड़गढ़ न्यूज
चित्तौड़गढ़ में 743 कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन

चित्तौड़गढ़. कोरोना वैक्सिनशन को लेकर वरीयता के अनुसार टीके लगाए जा रहे है. जिले में कोरोना वैक्सनेशन का दूसरा दौर गुरुवार को होगा. इसके दायरे में राजस्व विभाग को लिया गया है.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज

चिकित्सा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार इस चरण में लगभग साढ़े सात सौ कर्मचारी और अधिकारी वैक्सिनशन के दायरे में आ रहे हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत संक्रमण के दौरान फ्रंट वारियर्स के रूप में काम करने वाले लोगों को वैक्सिनशन के लिए प्राथमिकता दी गई. पहले चरण में हेल्थ वर्कर के बाद अगले दौर के लिए राजस्व विभाग को चुना गया था. इनके वैक्सिनशन के लिए 4 फरवरी तय की गई. जिला प्रशासन के अनुसार 743 अधिकारी कर्मचारी इसके दायरे में आ रहे है. चूंकि एक दिन का ही अभियान रहेगा. इसे देखते हुए उपखण्ड स्तर पर अधिकारियों को टीकाकरण के लिए पाबंद किया गया है.

यह भी पढ़ें.कोरोना टीकाकरण मोटिवेशन के लिए कलेक्टर की पहल, कहा- सबसे पहले मैं वैक्सीन लगवाऊंगा

कलेक्टर केके शर्मा ने मोटिवेशन के तौर पर जिला मुख्यालय पर सबसे पहले टिका लगवाने का एलान करते हुए सभी उपखंड अधिकारियों से वैक्सीनेशन के लिए आगे आने का आह्वान किया है. इधर चिकित्सा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. सीएमएचओ डॉक्टर रामकेश गुर्जर के अनुसार जिला मुख्यालय पर 3 बूथ की व्यवस्था रहेगी. वही हर अन्य सभी 10 ब्लॉक स्तर पर सीएचसी पर कैंप रहेगा. हर ब्लॉक स्तर पर सौ से भी कम कर्मचारी हैं. ऐसे में एक ही दिन में वैक्सिनशन का लक्ष्य तय किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details