राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में सूर्य सप्तमी पर्व पर 700 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार - सूर्य सप्तमी पर्व

चित्तौड़गढ़ में सूर्य सप्तमी के अवसर पर शनिवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन हुए. इसमें विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार का महत्व भी बताया गया.

चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान ताजा खबर,  rajasthan news, chittaurgarh latest news
सामूहिक सूर्य नमस्कार

By

Published : Feb 1, 2020, 1:32 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर क्रीड़ा भारती की ओर से गांधीनगर स्थित विद्या निकेतन स्कूल में सैकड़ों स्कूली छात्रों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया. इसके साथ ही गांधीनगर स्थित विद्या निकेतन स्कूल में भी 700 से अधिक बच्चों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया.

सामूहिक सूर्य नमस्कार

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के मौजूद अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार को एक पूरे शरीर की योग क्रिया बताया और कहा कि इसे घर-घर तक पहुंचाना हमारा पहला लक्ष्य है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि नियमित सूर्य नमस्कार करें, ताकि देशवासी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो सके.

यह भी पढे़ं- जयपुरः CAA-NRC के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना जारी , पुलिस ने बैनर से 'शाहीन बाग' नाम हटवाया

इधर, जिले के मण्डफिया क्षेत्र के स्थानीय उच्च माध्यमिक विधालय में प्रार्थना सभा में माघ शुक्ला सप्तमी को भगवान देवनारायण जयंती और सूर्य सप्तमी पर्व का आयोजन किया गया. प्रभारी प्राध्यापक नरेन्द्र सिंह शक्तावत ने भगवान देवनारायण का विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया. इस अवसर पर 700 से भी अधिक बच्चों ने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details