चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर क्रीड़ा भारती की ओर से गांधीनगर स्थित विद्या निकेतन स्कूल में सैकड़ों स्कूली छात्रों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया. इसके साथ ही गांधीनगर स्थित विद्या निकेतन स्कूल में भी 700 से अधिक बच्चों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया.
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के मौजूद अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार को एक पूरे शरीर की योग क्रिया बताया और कहा कि इसे घर-घर तक पहुंचाना हमारा पहला लक्ष्य है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि नियमित सूर्य नमस्कार करें, ताकि देशवासी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो सके.