चित्तौड़गढ़. विवाह समारोह में प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है. साथ ही लगातार कार्रवाई के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी के तहत ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर क्षेत्र में देखने को मिला है.
जहां एक वाटिका में 100 से अधिक लोगों के पहुंचने की सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है. यहां वाटिका संचालक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस की टीम को भी बुला लिया गया था. जानकारी में सामने आया कि सरकार की ओर से विवाह समारोह को लेकर गाइड लाइन जारी की हुई है.
इसी के तहत विवाह समारोह आयोजन के निर्देश वाटिका संचालकों के साथ ही जिन परिवारों में विवाह समारोह है उन्हें भी दिए जाते रहे हैं. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार रात को शहर के गांधीनगर क्षेत्र में स्थित एक वाटिका में विवाह समारोह होने व यहां बड़ी संख्या में भीड़ होने की सूचना मिली थी.