राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Chittorgarh: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत - बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नीमच मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई.

2 youth died in road accident in Chittorgarh
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

By

Published : May 2, 2023, 4:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नीमच मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. राह चलते लोगों ने जब यह एक्सीडेंट देखा, तो तुरंत पुलिस का सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस इन्हें अस्पताल लेकर गई.

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जुल्फकार खान ने बताया कि निम्बाहेड़ा-नीमच मार्ग स्थित जलियां से बांगेड़ा मामा देव के बीच दुर्घटना की सूचना मिली थी. पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एक बाइक पर जा रहे दो व्यक्तियो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में बाइक सवार रामनारायण पुत्र ऊंकार रेगर (27) और गोवर्धन भील (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ही निम्बाहेड़ा के अरनियां माली के रहने वाले थे.

पढ़ेंःबाइक सवार दंपती को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत, ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया और घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे. उनकी रिपोर्ट पर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. पुलिस ने इस मामले में मृतकों के परिजनों से भी जानकारी जुटाई है. बता दें कि मंगलवार को ही भीलवाड़ा में हुए एक एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई.

पढ़ेंःRoad Accident in Pali: पाली में बाइक सवार दंपती को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details