किशनगंज (बिहार).वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार से एक क्रिकेट प्रेमी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मामला किशनगंज का है. मृतक का नाम अशोक पासवान बताया जा रहा है.
WC 2019 : भारत की हार बर्दाश्त नहीं कर पाया बिहार का अशोक, हार्ट अटैक से मौत - किशनगंज
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार बिहार का एक युवक बर्दाश्त नहीं कर पाया. भारत के मैच हारने पर युवक को हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई. अचानक हुई मौत से परिवार में कोहारम मच गया है. मालूम हो कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा था.
पूरा मामला
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के बाहर होने से किशनगंज में एक क्रिकेट प्रेमी की मौत हो गई. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मैच के दौरान धौनी और जडेजा की बैटिंग चल रही थी. उस दौरान अशोक पासवान(मृतक) हर एक शॉट पर बेहद रोमाचिंत हो रहे थे. लेकिन, भारत मैच हार गया. इसके साथ ही स्थिति मातम में बदल गई. अशोक पासवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई.
अशोक जिले के सदर अस्पताल में ड्रेसर के पद पर नियुक्त था. अचानक हुई मौत से परिवार में कोहारम मच गया है. मालूम हो कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा था. न्यूजीलैंड की टीम ने 239 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन, भारतीय टीम 18 रनों से यह मैच हार गई और 221 रनों पर सिमट गई.