राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरा-भरा राजस्थान : ईटीवी भारत की मुहिम के तहत दौसा पुलिस ने किया पौधारोपण...थाना प्रभारी ने की पहल की सराहना - Planting

ईटीवी भारत के हरा भरा राजस्थान अभियान के तहत दौसा के सदर थाने में थाना प्रभारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में थाने के सभी सिपाहियों ने मिलकर 51 पौधे लगाकर उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी ली.

Under the campaign of ETV, Dausa police planted plantation

By

Published : Jul 12, 2019, 5:28 PM IST

दौसा. ईटीवी भारत के हरा-भरा राजस्थान अभियान के तहत शुक्रवार को सदर थाने में थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पौध रोपण किया गया. इसमें थाना प्रभारी रविंद्र सिंह सहित थाने के दर्जनों सिपाहियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लेकर पौध रोपण किया. इससे पूर्व थाने के सभी सिपाहियों ने फावड़ा लेकर खुद ही पौधरोपण के लिए गमले बनाएं.

ईटीवी भारत के हरा-भरा राजस्थान अभियान की सराहना करते हुए थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि ईटीवी भारत की यह बहुत अच्छी पहल है स्वागत योग्य पहल है और वर्तमान समय की सख्त आवशकता भी. पौधरोपण को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि हम ने अब तक प्रकृति से लिया ही है प्रकृति को दिया कुछ नहीं, जब की प्रकृति से आप कुछ लेते हैं तो उसे वापस भी करना होता है. हमने सिर्फ प्रकृति का दोहन किया है. उसके बदले में हमें प्रकृति को दिया कुछ नहीं. हमने शहरीकरण के नाम पर पेड़-पौधे काटते हुए कंकड़, ईट के जंगल खड़े कर दिए. लेकिन बदले में जो हमने पेड़-पौधे काटे उनको हमने वापस नहीं लगाया. जिसका परिणाम हम देख रहे हैं कि ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है.

ईटीवी भारत की मुहिम के तहत दौसा पुलिस ने किया पौधारोपण

मौसम परिवर्तन के नुकसान आज हमें भुगतने पड़ रहे हैं. अभी हाल ही में पिछले दिनों मई जून में हमें राजस्थान भीषण गर्मी का सितम झेलना पड़ा. यह प्रकृति के दोहन के दुष्परिणाम हैं. ईटीवी भारत के हरा-भरा राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में थाना प्रभारी रविंद्र सिंह कहा कि अगर हमें अपने आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर एनवायरनमेंट देना है तो हमें पेड़-पौधे लगाने होंगे. जो पेड़-पौधे वर्तमान में बचे हुए हैं उनका संरक्षण करना होगा. नदी नालों के कैचमेंट एरिया का संरक्षण करना होगा. जितना हमने लिया है वह उसे पेड़-पौधे वापस लगातार लौटाना होगा. शुक्रवार को etv भारत के हरा-भरा अभियान के तहत सदर थाने में थाना प्रभारी रविंद्र सिंह सहित थाने के दर्जनों सिपाहियों मिलकर 51 पौधरोपण कर उनके पालन पोषण के जिम्मेदारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details