बता दें कि समारोह में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा पर गीत गाकर और नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया.सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वालों को भी सम्मानित किया गया.
बता दें कि समारोह में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा पर गीत गाकर और नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया.सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वालों को भी सम्मानित किया गया.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सड़क सुरक्षा को लेकर कहा कि पूरा देश सड़क पर चलता है. सावधानी के लिए यातायात नियमों की पालना करें. खाचरियावास ने कहा कि दिल में दर्द नहीं पसीजे उससे बड़ा कोई पाप नहीं होता है. इसी के साथ घायलों की मदद करने की अपील की और कहा कि मदद करने वालों को सम्मानित किया जाएगा.
परिवहन मंत्री ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़कर भागे तो उसका पीछा नहीं करें. बल्कि उसके नंबर नोट करके उसके खिलाफ कार्रवाई करें ताकि जिससे पुलिस की लापरवाही से कोई हादसा ना हो. उन्होंने कहा कि देश में हर व्यक्ति अपने अधिकारियों के लिए लड़ता है तो उसे अपने कर्तव्यों के लिए भी आगे आना चाहिए. अगर सड़क दुर्घटना में कोई घायल सड़क पर पड़ा है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए. घायल की मदद करने वाले को पुलिस परेशान नहीं करेगी बल्कि उसका सम्मान किया जाएगा.