राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूने मकान और दुकानों को बनाते थे निशाना...बावरिया गैंग के तीन जने गिरफ्तार - Jaipur

सूने मकान और दुकानों को निशाना बनाने वाले शातिर बावरिया गैंग के तीन सदस्य पुलिस के हाथ आ गए. पुलिस ने आरोपियों को राजधानी के भांकरोटा इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल है.

पुलिस थाना, मानसरोवर

By

Published : Jun 1, 2019, 9:42 PM IST

जयपुर. सूने मकान और दुकानों को निशाना बनाने वाले शातिर बावरिया गैंग के तीन सदस्य आखिरकार शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस ने गैंग में शामिल दो महिलाओं सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गत दिनों पूर्व राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में नकबजनी की एक बड़ी वारदात हुई थी. जिसमें इसी गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. और साथ ही चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

बावरिया गिरोह के तीन शातिर सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाली बावरिया गैंग के मास्टरमाइंड बल्ला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल है. गैंग में शामिल महिलाएं दिन के वक्त शहर के पॉश इलाकों में रैकी किया करती, और फिर गिरोह के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देती.

बावरिया गिरोह को पुलिस ने राजधानी के भांकरोटा इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दर्जनों नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details