राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में अवैध बजरी खनन कर रहे ट्रेलर का कहर...बेकाबू होकर मकान में घुसा...Video - gravel

बूंदी जिले के रामी की झोपड़ा गांव में अनियंत्रित बजरी से भरे हुए ट्रेलर ने पहले मेटाडोर को ठक्कर मारी फिर एक मकान में दोनों जा घुसे. जिससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मकान, बाथरूम, पानी की टंकी टूट गयी.

बूंदी में अवैध बजरी खनन कर रहे ट्रोलों का कहर.

By

Published : Apr 13, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 2:50 PM IST

बूंदी. अचानक हुए हादसे के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने 140 डी हाइवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइस की लेकिन ग्रामीण मकान सहित अन्य नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे थे.

वहीं भीड़ को देखकर ट्रेलर चालक भी मौके से फरार हो गया. करीब 1 घण्टे तक पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइस की. मौके पर तहसीलदार भी आये जहां उन्होंने कड़े आश्वासन ग्रामीण को दिया. तब जाकर ग्रामीण माने और जाम हटाया. जाम लगने से वाहनों की हाइवे पर कतारे लग गईं. वहीं हिंडोली थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार ट्रेलर हिंडोली थाना की तरफ से होकर भीलवाड़ा इलाके की तरफ जा रहा था तभी वह रामी की झोपड़ी के यहां पहुंचा तो घुमाव पर अनियंत्रित होकर ट्रोले ने मेटाडोर को टक्कर मार दी और टक्कर इतनी भीषण थी कि मेटाडोर घसीटती हुई एक मकान में जा घुसी. जहां पर मकान, बाथरूम, पानी की टंकी टूट गई.

बूंदी में अवैध बजरी खनन कर रहे ट्रोलों का कहर

जानकारी के अनुसार टोंक से हिंडोली के बीच अवैध बजरी का धड़ल्ले से परिवहन हो रहा है. पुलिस व परिवहन विभाग की मिलीभगत के चलते बजरी माफिया खुलेआम परिवहन कर रहे. किसी भी कार्रवाई ना हो इस के डर से ट्रक चालक सड़कों पर तेज गति से ट्रक चला रहे हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. और आज भी यही कारण है जब तेज गति से आ रे ट्रेलर ने मेट्रो को टक्कर मारी और यहां से घटित हुआ.

Last Updated : Apr 13, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details