बताया जा रहा है कि शेखावाटी विश्वविद्यालय की द्वितीय पारी के परीक्षा में यह छात्रा परीक्षा देने पहुंची थी, इस बीच छात्रा ने सीट से नकल करने का प्रयास किया तो वह पकड़ी गई. ऐसे में उसे परीक्षा के बीच से ही हॉल से निकाल दिया गया तो छात्रा कॉलेज के पास स्थित रानी सती मंदिर पहुंच गई.
रानी सती मंदिर की छत पर चढ़ी छात्रा, कूदने की धमकी , नकल करते हुए पकड़ी गई थी छात्रा... - attempt
झुंझुनू. परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर एक छात्रा ने शहर के प्रसिद्ध रानी सती मंदिर पर छत पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. मौके पर पहुंचे कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने बाद में काफी प्रयासों के बाद छात्रा को नीचे उतारा.
छात्रा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित बड़ा गांव की रहने वाली थी. बताया गया कि उक्त छात्रा के परिवार जन इसी कॉलेज में ट्रस्टी हैं. रानी सती मंदिर की छत से उतरने के बाद छात्रा को कोतवाली थाने ले जाया गया और वहीं पर परिजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान पूरे शहर में छात्रा के मंदिर पर चढ़ने की अलग अलग फोटो भी वायरल होती रही.