भरतपुर.जिले में एक अध्यापक सुबह अपने स्कूल योग दिवस जाने के लिए निकला लेकिन अपने कार्यक्रम में नही पहुंचा और न ही घर आया. जिस पर अध्यापक के परिजनों ने अटलबन्द थाना में अध्यापक अशोक कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. परिजनों ने थाने में शिकायत दे दी है.
योग दिवस में शिरकत करने निकला अध्यापक लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - kidnapping
भरतपुर में एक अध्यापक सुबह अपने घर से योग कार्यक्रम में शिरकत करने निकला लेकिन न ही कार्यक्रम में पहुंचा और न ही घर आया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. अध्यापक की लास्ट लोकेशन दिल्ली के होडल के पास मिली है.
परिजनों ने बताया कि अध्यापक अशोक कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पला तहसील कुम्हेर में नौकरी करता है. शुक्रवार सुबह अशोक अपनी कार से योग दिवस मनाने के लिए स्कूल निकला था. लेकिन जब से घर नहीं आया. परिजनों ने बताया कि उन्होंने अशोक के दोस्तों, उनके साथ पढ़ाने वाले अध्यापकों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर ली है लेकिन किसी को अशोक के बारे में कुछ पता नहीं लगा. इसके अलावा अशोक के फोन नंबर भी बंद आ रहे हैं.
इस पर अशोक के परिजनों को संदेह है कि कही उसका अपहरण तो नहीं हुआ है. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत अटलबन्द थाना में दर्ज करवा दी है. फिलहाल पुलिस अशोक के स्कूल में गई है और अध्यापक अशोक के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस को अभी तक कि तहकीकात में पता लगा है कि अशोक के डेबिट कार्ड से दिल्ली के पास होडल में पैसे निकाले गए हैं. पुलिस ने अशोक के फोन नंबरों को ट्रेसिंग पर डाल दिया है. आगे की तलाश अभी जारी है.