जालोर .जिले के आहोर क्षेत्र के भाद्राजून थाना अन्तर्गत भूति गांव में तालाब के पास सोमवार को एक विवाहिता ने कुएं में कूद गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं विवाहिता की मौत के बाद पीहर पक्ष ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार भूति गांव निवासी नारंगी देवी पत्नी रमेश कुमार कुम्हार ने सोमवार को गांव के पास में ही कुएं छलांग लगा दी.घटना की सूचना पर भाद्राजून पुलिस जाब्ता और उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा मौके पर पहुंचे ,लेकिनअंधेरा होने पर शव कुएं से बाहर नहीं निकाल सके.
विवाहिता ने पति के मारपीट से तंग आकर कुएं में कूदकर की आत्महत्या वहीं मंगलवार अल सुबह आरसीडीएफ की टीम ने पहुंची और रेस्क्यू कर मृतका के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव को आहोर राजकीय मोर्चरी में रखवाया गया.वहीं मृतका के पीहर पक्ष परिजन मौके पर पहुंचे. मृतका के भाई शिवलाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पति और ससुराल वाले पहले भी मारपीट करते थे.
उसने बताया कि बीते कल भी मृतका ने फोन किया था कि पति ने मेरी बुरी तरह से पिटाई की है. वहीं परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है कि मृतका नारंगी देवी ने मारपीट से तंग आकर कुएं कूदकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है.