डूंगरपुर. जिले के मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शराब के नशे में मंगलवार देर रात गांव के दो लड़कों की पिटाई कर दी.घटना के बाद जब युवक के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो उन छात्रों ने परिजनों के साथ भी मारपीट कर दी.ग्रामीणों की कार के शीशे तोड़ दिए.वहीं घटना के बाहर माहौल गर्मा गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज में पथराव करते हुए हंगामा कर दिया.
मामले के अनुसार मेडिकल कॉलेज के पास एमबीबीएस के कुछ छात्र कॉलेज से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे गांव के दो युवकों से छात्रों ने मारपीट कर दी और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद घायलों के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो उत्पाती छात्रों ने उनके परिजनों पर भी पथराव करते हुए हमला कर दिया और कार के शीशे भी तोड़ दी.