शराब के ठेके को हटाने की मांग के लिए धरना प्रदर्शन - कोटा
शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर आबकारी विभाग में आमजन ने जमकर किया प्रदर्शन. आबकारी अधिकारी का घेराव कर ज्ञापन देकर कहा कि मांग ना सुनने पर मतदान का बहिष्कार करेंगे.
कोटा. कोटा महावीर नगर थाना क्षेत्र में संतोषी नगर में खुली शराब ठेके को हटाने के विरोध में स्थानीय लोग और राष्ट्रीय नवनिर्माण संगठन (R.N.S) संस्थापक हिम्मत सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग में जमकर प्रदर्शन कर अधिकारी अमरजीत सिंह का घेराव कर ज्ञापन दिया. अधिकारी ने सभी उच्च अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करने की बात कही.
क्षेत्रवासियों ने बताया की पहले भी शराब की चार दुकानों हटाने के बाद भी वहाँ से कुछ दूरी पर वापस अंग्रेजी शराब का ठेका खोल दिया . इससे लोगों में आक्रोश है. तब ही से लोग ठेके के सामने धरना दे रहे है.