राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेताजी रो रिपोर्ट कार्ड...MP अर्जुन लाला मीणा, उदयपुर सीट - SKG

उदयपुर संसदीय क्षेत्र की जनता अपने सांसद अर्जुन लाल मीणा के कामकाज से कितना संतुष्ट है और उनके विकास के दावों से कितना इत्तेफाक रखती है. आइए आपको भी रूबरू करवाते हैं उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता से की जनता अपने नेता के बारे में क्या सोच रखती है.

MP अर्जुन लाला मीणा, उदयपुर सीट

By

Published : Mar 5, 2019, 2:12 PM IST

उदयपुर लोक सभा सीट पर भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्व विधायक रहे अर्जुन लाल मीणा को टिकट दिया था. मीणा भाजपा की अपेक्षाओं पर खरा उतरे और कांग्रेस के कद्दावर नेता रघुवीर मीणा को ढाई लाख वोटों से चुनाव में शिकस्त दी. बता दें कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र एसटी सीट है जिसके चलते यहां पर मीणा समुदाय के नेता ही चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने जहां मीणा चेहरों को मौका दिया था वहीं राजस्थान की इस मीणा बाहुल्य लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता रघुवीर मीणा को चुनाव हराकर अर्जुन लाल मीणा ने जहां रिकॉर्ड वोटों से जीत अपने नाम की तो वहीं जनता की अपेक्षाओं पर भी मीणा खरे उतरते नजर आ रहे हैं.


बीते 5 साल की बात की जाए तो मीणा ने इस पूरे क्षेत्र में काफी वक्त दिया है. जनता की मानें तो अर्जुन लाल मीणा ने हर गांव और ढाणी में विकास कार्य करवाए हैं और उनका व्यक्तित्व आम जनता को उनके साथ जुड़ता है.उदयपुर लोकसभा सीट के वोटर्स की मानें तो अर्जुन लाल मीणा ने बीते 5 साल में क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक काम करने की कोशिश की है लेकिन अब भी कुछ कोशिशें मीणा की सफल नहीं हो पाई. जिसमें उदयपुर अहमदाबाद रेल रूट शामिल हैं हालांकि जहां एक रेल रूट पाइप लाइन में है.

देखें रिपोर्ट


ईटीवी भारत की इस ग्राउंड रिपोर्ट में जहां कुछ लोगों ने मीणा को 10 में से आठ नंबर दिया है तो वहीं कुछ ने मीणा को पांच नंबर दिए हैं और मेडिकल क्षेत्र में कार्य करने की नसीहत भी दी है. आपको बता दें कि मेवाड़ संभाग का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां 4 लोकसभा क्षेत्र लगता है लेकिन यहां बीते 5 साल में विकास के नाम पर कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाई और इसका खामियाजा अर्जुन लाल मीणा को मिल सकता है.
हालांकि फिर भी उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता मीणा के समर्थन में नजर आ रही है. आपको बता दें कि बीते 4 साल में अर्जुन लाल मीणा ने क्षेत्र में जहां रेल नेटवर्क को मजबूत करने का काम किया है तो इसी के साथ में उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को भी कई फ्लाइट्स शुरू करने की सफल कोशिश की है. बात की जाए अर्जुन लाल मीणा के क्षेत्र में रहने की तो जनता का यह कहना है कि मीणा ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा वक्त बिताते हैं जबकि उदयपुर की जनता भी उनके लोकसभा क्षेत्र में आती है.
सदन में कितने रहे सक्रिय ?
बीते 5 साल में अर्जुन लाल मीणा 86 फीसदी लोकसभा में मौजूद रहे. इस दौरान मीणा ने 81 बार सदन में बहस में हिस्सा लिया और जनता के 344 प्रश्न पूछे.
सांसद निधि से कितना किया खर्च ?
आपको बता दें की सांसद अर्जुन लाल मीणा को बीते 5 साल में 25 करोड रुपए सांसद निधि के तहत मिले थे. जिसमें से अर्जुन लाल मीणा ने 21 करोड रुपए अपने क्षेत्र के विकास में खर्च किए हैं.


विकास कार्य जो क्षेत्र में लाए
मीणा की प्रमुख उपलब्धि में उदयपुर में एक बार फिर पासपोर्ट ऑफिस का आना है. आपको बता दें कि पासपोर्ट ऑफिस उदयपुर से जोधपुर शिफ्ट हो गया था लेकिन सांसद अर्जुन लाल मीणा के प्रयासों से पासपोर्ट ऑफिस एक बार फिर उदयपुर में शिफ्ट किया गया.
मीणा ने अपने लोकसभा क्षेत्र में सड़कों के नवीनीकरण और विस्तार पर खासा जोर दिया. लगभग 13 करोड़ रुपए मीणा ने अपने क्षेत्र में नई सड़कों के विकास और मरम्मत में खर्च किए.
वहीं मीणा ने उदयपुर को अन्य शहरों से जुड़ने के लिए रेलवे विस्तार पर भी खासा जोर दिया और कई नई ट्रेनों की सौगात उदयपुर की जनता को दी तो वहीं लंबे समय से पाइप लाइन में अटकी उदयपुर अहमदाबाद रेल लाइन को भी शुरू करने के लिए प्रयास किए जो कि सफल साबित होते नजर आ रहे हैं.
लेकिन शहर की जनता की मानें तो उदयपुर में बी टू का दर्जा और हाई कोर्ट बेंच की मांग यह वह मुद्दे हैं जिन्हें मीणा अब तक पूरा नहीं कर पाए. ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में क्या बीजेपी एक बार फिर उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा को मौका देती है और क्या मीणा जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरे उतर पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details