राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा में आज होगी प्रदेश में बिजली की स्थिति पर चर्चा

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश में बिजली की स्थिति पर विस्तृत चर्चा होगी और इस चर्चा के बाद ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला सदन में इस पर अपना जवाब भी देंगे.

राजस्थान विधानसभा में आज होगी प्रदेश में बिजली की स्थिति पर चर्चा

By

Published : Jul 9, 2019, 8:40 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा सदन की कार्रवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी और उसके बाद 12 बजे से शून्यकाल भी होगा. इस दौरान ऊर्जा विभाग की अधिसूचना रखने के साथ ही राजस्थान सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विधेयक 2019 को भी चर्चा के लिए रखा जाएंगा.

राजस्थान विधानसभा में आज होगी प्रदेश में बिजली की स्थिति पर चर्चा

सदन में आज यह विधायी कार्य होंगे

विधानसभा में आज

⦁ सदन की कार्रवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू कार्यवाही होगी.
⦁ तारांकित प्रश्नों की संख्या 25 और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 31 होगी.
⦁ ऊर्जा ,स्वायत्त शासन ,कृषि ,खान ,खाद्य और नागरिक आपूर्ति ,परिवहन समेत शिक्षा विभाग से संबंधित सवाल आज होंगे.

विधानसभा में आज

⦁ सदन की मेज पर अधिसूचनाएं रखी जाएंगी.
⦁ वित्त विभाग की 37अधिसूचनाएं ने पटल पर रखी जाएगी .
⦁ मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की अधिसूचनाएं पटल पर रखेंगे.
⦁ वहीं आबकारी विभाग की 13 अधिसूचनाएं पटल पर रखेंगे.

विधानसभा में आज

⦁ ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ऊर्जा विभाग की एक अधिसूचना रखेंगे.
⦁ मंत्री कल्ला सदन की मेज पर वार्षिक प्रतिवेदन भी रखेंगे .
⦁ लोकायुक्त राजस्थान का 32 वां वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन की मेज पर रखेंगे.
⦁ मंत्री सुखराम बिश्नोई वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे.
⦁ राज्य जैव विविधता बोर्ड का वार्षिक प्रतिवेदन

विधानसभा में आज

⦁ सदन में विधायी कार्य होंगे.
⦁ मंत्री परसादी लाल विधेयक को विचारार्थ लाने का प्रस्ताव करेंगे .
⦁ राजस्थान सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विधेयक 2019 का प्रस्ताव.
⦁ सदन में चर्चा के बाद विधेयक पारित होगा.

विधानसभा में आज

⦁ सदन में आज राज्य में बिजली की स्थिति पर चर्चा होगी.
⦁ चर्चा के बाद ऊर्जा मंत्री बीड़ी कला सदन में जवाब देंगे .

बता दें कि बुधवार को सदन में राज्य का बजट भी पेश होगा. इस बजट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details