पाली में रेलवे ब्रिज की मांग नहीं हुई पूरी...फिर से पार्टियों के लिए बना बड़ा मुद्दा - issue
पाली. लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. एक भर फिर से वह मुद्दे जिंदा हो गए हैं. जिन समस्याओं को दूर करने का वादा कर के हर बार चुनावी मैदान में उतरे. लेकिन आज भी सभी समस्याएं वहीं की वहीं है. पाली जिले की बात करें तो यहां की समस्याएं भी काफी समय से लंबित हैं,
पाली के एक मात्र रेलवे जंक्शन की बात करे तो मारवाड़ जंक्शन की रेलों से जुड़ी कई समस्याएं सामने आ जाती हैं. ट्रेनों के फेरे बढ़ाने और ट्रेनों के नए रुट शुरू करने की मांग तो देश मे सभी जगह हो रही हैं. लेकिन मारवाड़ जंक्शन की आम जनता ट्रेनों के कारण हो रहे ट्रैफिक से परेशान हैं. यह समस्या आज की नहीं है. जब से यह जंक्शन बना है. तब से यहा के लोग परेशान हैं
गौरतलब है कि मारवाड़ जंक्शन कस्बे में तीन रेलवे फाटक हैं. इनमे से दो पटरियों पर हर 20 मिनट बाद कोई न कोई ट्रेन गुजरती है. और ट्रेन के आने से 10 मिनट पहले रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाता हैं. इस क्षेत्र से निकलने वाली सभी बस, जीप व लोगों को इन्हीं फाटक से गुजरना पड़ता हैं. ऐसे में 10 मिनट फाटक बंद होने से कस्बे में जाम लग जाता हैं.
इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगो ने कई बार जनप्रतिनिधियो से मांग की है. लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो रहे हैं. अब भी लोगों को अपने घरों के आगे हर समय जाम और वाहनों के धुएं से परेशान ही होना पड़ रहा हैं.