जयपुर. पीएम मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी मंगलवार को राजधानी पहुंचे, जहां वह पुलिस की ओर से एस्कॉर्ट नहीं दिए जाने से नाराज होकर बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. वहीं बुधवार सुबह हरिद्वार के लिए निकले से पहले उन्होंने ईटीवी भारत से इस मामले में खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में शायद उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी. आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि जयपुर पुलिस कमिश्नर उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं थे.
प्रहलाद मोदी का पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप, बोले- मेरी हत्या करवाने के लिए पूरी नाटकबाजी की जा रही थी - pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी मंगलवार को अजमेर से जयपुर पहुंचे. इस दौरान पुलिस की ओर से एस्कॉर्ट नहीं दिए जाने से नाराज होकर वह बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. वहीं, बुधवार को उन्होंने पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए.
प्रहलाद मोदी ने आगे कहा कि उन्हें एस्कॉर्ट की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन उनकी गाड़ी में जगह नहीं होने के चलते जयपुर पुलिस द्वारा दिए दो पीएसओ को पुलिस के वाहन में बैठाने की मांग उन्होंने पुलिस कमिश्नर से की थी. मोदी के छोटे भाई ने आगे कहा कि उन्हें मरने का कोई डर नहीं है, वह वैसे भी आम लोगों के बीच में रहते हैं और जिसे भी उन्हें मारना होगा वह कहीं भी उन्हें मार सकता है. जिस भी राज्य में और शहर में वे जाते हैं, उन्हें पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट दी जाती है और राजस्थान में भी वह जिन-जिन शहरों में गए उन्हें पुलिस ने एस्कॉर्ट सेवा उपलब्ध कराई. लेकिन जयपुर पुलिस ने ही उन्हें एस्कॉर्ट नहीं दी.
प्रहलाद मोदी ने जयपुर पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कमिश्नर को उनके परिवार से कोई रंजिश होगी या फिर वह किसी आतंकी से मिला होगा. चुनाव का माहौल है, कोई गोली मार जाए यही सोच कर उन्हें एस्कॉर्ट नहीं उपलब्ध करवाई गई. उन्हें पुलिस कमिश्नर पर शक है कि वह उनका मर्डर करवाने के लिए ही यह पूरी नाटकबाजी कर रहा था. उन्होंने आगे कहा कि वह जब भी गुजरात से कहीं बाहर निकलते हैं तो पुलिस को अपने हर एक कार्यक्रम के बारे में सूचना देते हैं ताकि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा सके, लेकिन जयपुर में उनके साथ जिस तरह से पुलिस ने व्यवहार किया है. उसे देखते हुए उन्हें शक है कि उनकी हत्या की साजिश में पुलिस कमिश्नर मिला हुआ है.