झालावाड़.लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को हाड़ौती क्षेत्र की दोनों सीटों कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां में जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियाकोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में जहां मतदान 69.86 प्रतिशत रहा. वहीं झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में 71.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसमें गौर करने वाली बात यह रही कि पूरे हाड़ौती क्षेत्र में सबसे गर्म दिन कल झालावाड़ में दर्ज किया गया.
हाड़ौती में सबसे ज्यादा रहा तापमान फिर भी रहा सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत... - jhalawar
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को हाड़ौती क्षेत्र की दोनों सीटों कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां में जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बता दें कि झालावाड़ में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया लेकिन इसके बावजूद हाड़ौती क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान किया गया. झालावाड़ में मतदान 72.69 प्रतिशत रहा जो पिछली बार के मुकाबले 3% ज्यादा रहा. बारां जिले में 69.70%, कोटा में 70.40% तो वही बूंदी में सबसे कम 66.20% मतदान रहा.
झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में रहा. यहां पर 74.54% मतदान हुआ. वहीं डग विधानसभा क्षेत्र में 73.88%, झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में 71.76% व खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 70. 58% मतदान रहा. वहीं बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान 68.17% प्रतिशत रहा तो किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 71.70%, बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र में 70.96% और छाबड़ा विधानसभा क्षेत्र में 68. 71% रहा.