पेट्रोल पंप मालिक और उसके भतीजे से मारपीट कर 40 हजार की लूट - भरतपुर
भरतपुर के कामां मे रविवार को देर रात डीग मार्ग पर गांव इंद्रोली के निकट संचालित पेट्रोल पम्प के मालिक और उसके भतीजे के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
भरतपुर. कामां मे रविवार को देर रात डीग मार्ग पर गांव इंद्रोली के निकट संचालित पेट्रोल पम्प के मालिक व उसके भतीजे के साथ गांव इंद्रोली के ही असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व उनसे करीब चालीस हजार रुपए की लूट कर भाग गए. सूचना मिलने पर कामां पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा घायल को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया.