राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में फांसी के फंदे से झूले प्रेमी-प्रेमिका ... - सिरोही

सिरोही के भटाणा गांव में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां प्यार के परवान पर चढ़ने के कारण प्रेमी जोड़े ने खेत पर पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली.

प्रेम प्रसंग में फांसी के फंदे से झूले प्रेमी-प्रेमिका ...

By

Published : Apr 23, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 3:16 PM IST

सिरोही. जिले के भटाणा गांव में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां प्यार के परवान पर चढ़ने के कारण प्रेमी जोड़े ने खेत पर पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजनों और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर शवों को मोर्चरी में रखवाया.

प्रेम प्रसंग में फांसी के फंदे से झूले प्रेमी-प्रेमिका ...

जानकारी के अनुसार मंडार थाना क्षेत्र के भटाणा में आज दलपतसिंह के खेत पर पेड़ पर दो शव लटकते दिखाए दिए. जिसपर पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को देखने पर उनकी शिनाख्त प्रवीन कुमार सरगरा उम्र 18 वर्ष और हंसा गोस्वामी उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई. हादसे में मृत प्रेमिका नाबालिग है.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मंडार थाना पुलिस के थानाधिकारी गोपालसिंह को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लिया. बता दें कि घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुराहाल है. प्यार के इस अंजाम को देख हर कोई पसीज गया.

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को रेवदर मोर्चरी में रखवाया है. जहां दोनों का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पुलिस प्रथमद्रष्टया पूरे मामले को प्रेम प्रसंग का मान रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

Last Updated : Apr 23, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details