बारां. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति से हर कोई वाकिफ है. दूसरी तरफ स्वाइन फ्लू अपना कहर बरपा रहा है. ऐसे में डॉक्टरों में टकराव की खबरें भी अब आम होने लगी है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जो बारां जिले के केलवाड़ा कस्बे का है. दरअसल, केलवाड़ा में इन दिनों चिकित्सा अधिकारी के पद को लेकर चिकित्सकों में टकराव की स्तिथि बनी हुई है. जिसका खामियाजा अस्पताल में आने वाले मरीजों को भुगतान पड़ रहा है. मंगलवार को अस्पताल की कुछ ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें डॉ. सन्तोष बारवाल अस्पताल इसी विवाद के दौरान अपना आपा खो गयी और हंगामा करने लगी.
गुस्से में डॉक्टर संतोष कभी अपना मोबाइल निकालकर किसी जोशी जी को फोन पर बुलाती तो कभी अपने कक्ष का दरवाजा बंद लेती. इसी हंगामे के बीच डॉक्टर सन्तोष से कुछ मरीज अपना इलाज कराने भी पहुंची. एकबारगी तो डॉ. सन्तोष ने उपचार की पर्ची एक तरफ रख थोड़ी देर रुकने के लिए बोला. फिर थोड़ी देर में वो दोबारा मरीज की पर्ची को देख इंजेक्शन लगवाने की बात कहती हुई दिखाई देती.