राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी की टैंक में डूबने से मासूम की मौत - family

करौली के हिण्डौन सिटी के एक घर में बने पानी के टैंक में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से ही परिवार सदमे में है.

पानी की टैंक में डूबने से मासूम की मौत

By

Published : May 30, 2019, 8:02 AM IST

करौली.हिण्डौन सिटी के रावण की रुंडी स्थित एक घर में बने पानी के टैंक में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. मृतक शोहिब केवल 6 साल का था. परिवार के सदस्यों में मासूम की मौत का गहरा सदमा व्याप्त है.

बता दें कि रावण की रुंडी निवासी फकीर मुसलमान का 6 वर्षीय बेटा शोहिब दोपहर में करीब 2.30 बजे घर पर बने पानी के टैंक पर नहा रहा था. इस दौरान वह असंतुलित होकर टैंक में गिर गया. इस घटना की परिजनों को जानकारी नहीं मिलने से बच्चा कई घण्टों तक पानी में ही रहा और उसकी डूबने से मौत हो गई.

जब परिजन उसे आसपास तलाशते हुए टैंक के पास पहुंचे तो उसका शव ऊपर की तरफ तैरता हुआ नजर आया. जिसके बाद घर पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और तुरन्त राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि इस घटना से कॉलोनी में गम का माहौल व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details