कोटा. रामनारायण मीणा ने कहा कि पीएम मोदी मुट्ठी भर सेठों का आदमी बन चुका है. साथ ही कहा कि बीजेपी कोई पार्टी नहीं है, वह तो सत्ता के नाम पर पीडीपी के साथ मिलकर खाने कमाने और लाल बत्ती में घूमने वाली पार्टी हो गई है.
ओम बिरला हार से बचना चाहते हैं तो अपना नामांकन वापस ले लें : भरत सिंह - Ramnarayan Meena
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राम नारायण मीणा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का करिश्मा खत्म हो चुका है. वह मुट्ठी भर सेठों का आदमी बन चुका है. साथ ही कहा कि बीजेपी कोई पार्टी नहीं है, वह तो सत्ता के नाम पर पीडीपी के साथ मिलकर खाने कमाने और लाल बत्ती में घूमने वाली पार्टी हो गई है.
ओम बिरला हार से बचना चाहते हैं तो अपना नामांकन वापस ले लें- मीणा
उनके साथ मौजूद कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि कोटा बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ही विजय होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बिरला को हार से बचने का एक मंत्र दे सकते हैं. बिरला अपना नामांकन वापस ले ले ते है, तो वह हार से बच सकते हैं. इस दौरान उनके साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, पूर्व मंत्री और विधायक सांगोद भरत सिंह, पूर्व विधायक पूनम गोयल और पीसीसी प्रवक्ता अनुप ठाकुर साथ रहे.
Last Updated : Apr 8, 2019, 8:09 PM IST