आंदोलनकारी सड़क पर जमे हुए हैं तथा सड़कें विरान पड़ी हैं और गुर्जर समाज के लोग भी सड़क पर टेंट-तंबू लगाकर बैठे हुए हैं तथा रात में वहीं पर रजाई गद्दे लगाकर सो रहे हैं. यहां तक की तो खाने के लिए भट्टी तक शुरू की जाती है और वहीं पर खाना बनाया जा रहा है ताकि आंदोलन में कोई कमीं नहीं आये और आन्दोलन जारी रहे.
गुर्जर आंदोलनकारी अब भी डटे हैं पटरियों पर...विधानसभा में बिल पेश करने के बाद भी नहीं माने...देखें Video - reservation
बूंदी. प्रदेश में गुर्जर आरक्षण मामले को लेकर कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में बिल पेश कर दिया है लेकिन कर्नल किरोड़ी बैंसला ने अभी तक आंदोलन खत्म करने की घोषणा नहीं की है जिससे जिले में भी आरक्षण के लिए आंदोलन जारी है.
देखें फोटो
जिले के टोपा गांव का हाइवे 4 दिन से बन्द है और जेतपुर तिराहे को बुधवार को स्टेट हाइवे 34 को भी गुर्जरो ने बन्द कर दिया है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य लंबे रूट से सफर करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि पिछले छह दिन से गुर्जर समाज के लोग सड़क, रेल जाम लगाकर तथा धरना प्रदर्शन क