जयपुर.शहर के विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए होने वाली बोर्ड बैठक का अभी कुछ और समय इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि निगम में 26 जून को ये साधारण सभा की बैठक प्रस्तावित थी. लेकिन संसद सत्र के चलते जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की ओर से अब तक इस संबंध में स्वीकृति प्रदान नहीं की है. जिसके चलते बोर्ड बैठक को लगभग स्थगित माना जा रहा है.
जयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक के आड़े आया संसद सत्र, स्थगित होना लगभग तय...
जयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक के आड़े इस बार संसद सत्र आया है. बोर्ड बैठक 26 जून को प्रस्तावित है, लेकिन अब इसका स्थगित होना तय माना जा रहा है. हालांकि मेयर विष्णु लाटा अभी भी संभावनाएं ढूंढने में जुटे हैं.
हालांकि जयपुर मेयर विष्णु लाटा अभी भी उधेड़बुन में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि एक सांसद और मंत्री से सहमति ले ली गई है. जबकि जयपुर शहर सांसद से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर के विकास से संबंधित मुद्दा है. ऐसे में देखने वाली बात है कि कितनी सफलता मिल पाती है.
बता दें कि ईटीवी भारत से बातचीत में सांसद रामचरण बोहरा ने ये साफ किया कि शहर के विकास की प्लानिंग में वो भी भागीदार बनना चाहते हैं और साधारण सभा में मौजूद रहना चाहते हैं. ऐसे में मेयर से संसद सत्र के बाद दूसरी तारीख तय करने के लिए कहा गया है. बहरहाल, साधारण सभा के लिए अब महज 3 महीने का समय बचा है. इसके बाद निगम चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में देखना होगा कि आखिर कब शहर के लिए साधारण सभा होती है.