भाजपा के शक्ति केंद्र सम्मेलन में सभा स्थल पर रखा गया ड्रॉप बॉक्स...घोषणा पत्र के लिए कार्यकर्ताओं ने दिए सुझाव - Power Center Conference
जयपुर. आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने घोषणापत्र के लिए देश भर में आमजन से सुझाव ले रही है. इसके लिए पार्टी ने विशेष अभियान भी चला रखा है. पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से उसके लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं.
भाजपा के शक्ति केंद्र सम्मेलन में सभा स्थल पर रखा गया ड्रॉप बॉक्स
जयपुर के आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में आयोजित भाजपा सुप्रीमो अमित शाह की सभा के दौरान आम कार्यकर्ताओं से सुझाव लेने के लिए ड्रॉप बॉक्स रखे गए. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात पर्ची के जरिये ड्राप बॉक्स में डालकर पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने का प्रयास किया.