झुंझुनूं.कांग्रेस की ओर से झुंझुनूं सीट के दावेदार श्रवण कुमार ने कहा कि उसको(नरेंद्र खीचड़) क्यों टिकट दिया गया है, सबको पता है कि वो सुबह शाम दारू पीता है जुआ खेलता है तो उसको टिकट देने वाले जाने. गौरतलब है कि 1 दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ का वीडियो वायरल हुआ था.इसमें खीचड़ कह रहे थे कि 5 वोट बढने पर भूख ज्यादा लगती है और लेने वाला एक पैग ज्यादा लेता है. इसके अलावा टिकट मिलने से 1 दिन पहले होली के कार्यक्रम में नाचते हुए भी नरेंद्र कीचड़ का वीडियो वायरल हुआ था.
श्रवण कुमार होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मिलने आए हुए थे. गौरतलब है कि श्रवण कुमार तीन बार पिलानी व सूरजगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं. उपचुनाव में भाजपा के कद्दावर जाट नेता दिगंबर सिंह को करारी शिकस्त देकर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया था.