राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के श्रवण कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी को जो बोला वो हम लिख भी नहीं सकते...आप ही सुनिए - Narendra Kichad

पांच बार के विधायक इस बार झुंझुनू लोकसभा सीट से कांग्रेस के बड़े दावेदार श्रवण कुमार ने भाजपा प्रत्याशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. नरेंद्र खींचड़ को भाजपा ने संतोष अहलावत का टिकट काट के उन्हें झुंझुनूं से टिकट दिया है.

श्रवण कुमार, कांग्रेस नेता

By

Published : Mar 28, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 8:43 PM IST

झुंझुनूं.कांग्रेस की ओर से झुंझुनूं सीट के दावेदार श्रवण कुमार ने कहा कि उसको(नरेंद्र खीचड़) क्यों टिकट दिया गया है, सबको पता है कि वो सुबह शाम दारू पीता है जुआ खेलता है तो उसको टिकट देने वाले जाने. गौरतलब है कि 1 दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ का वीडियो वायरल हुआ था.इसमें खीचड़ कह रहे थे कि 5 वोट बढने पर भूख ज्यादा लगती है और लेने वाला एक पैग ज्यादा लेता है. इसके अलावा टिकट मिलने से 1 दिन पहले होली के कार्यक्रम में नाचते हुए भी नरेंद्र कीचड़ का वीडियो वायरल हुआ था.

कांग्रेस के श्रवण कुमार ने बीजेपी के प्रत्याशी पर किए आपत्तिजनक टिप्पणी


श्रवण कुमार होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मिलने आए हुए थे. गौरतलब है कि श्रवण कुमार तीन बार पिलानी व सूरजगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं. उपचुनाव में भाजपा के कद्दावर जाट नेता दिगंबर सिंह को करारी शिकस्त देकर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया था.


ओला व श्रवण में टक्कर
झुंझुनूं लोकसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट के लिए ओला परिवार और श्रवण कुमार में जोरदार टक्कर है. यहां पर टिकट के लिए दिल्ली में लगातार मंथन चल रहा है. गत बार शीशराम ओला की पुत्रवधू राजबाला ओला 2,33,000 से ज्यादा मतों से चुनाव में हार गई थी और इसलिए श्रवण भी इस बार बड़े दावेदार हैं.


वहीं भाजपा सांसद के कांग्रेस नेताओं से संपर्क के मामले में श्रवण कुमार ने कहा कि यह बात या तो राहुल गांधी जानते हैं. बाद में अशोक गहलोत या सचिन पायलट जानते हैं. इसलिए उनको कतई अंदाजा नहीं है कि कौन पार्टी में आ रहा है, कौन जा रहा है मैं इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि इस बारे में बात करें.

Last Updated : Mar 28, 2019, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details